About Me

My photo
Nakhatrana-Bhuj, Kutch-Gujarat, India
World's No. 1 Database of Lord Bajrang Bali Statues and Temples in India and Abroad on Internet Social Media Site.**Dy. Manager-Instrumentation at Archean Chemical Industries Pvt. Ltd., Hajipir-Bhuj (Gujarat). Studied BE, Instrumentation and Control Engineering (First Class) at Govt. Engineering College, Gandhinagar affiliated to Gujarat University.**

Blog Archive

Friday, 18 September 2015

विनय पत्रिका_श्रीगणेश स्तुति_गोस्वामी श्रीतुलसीदास रचित

गाइये गनपति जगबंदन I संकर-सुवन भवानी-नंदन II १ II
सिद्धि-सदन, गज-बदन, बिनायक I कृपा-सिंधु, सुंदर, सब-लायक II २ II
मोदक-प्रिय, मुद-मंगल-दाता I बिद्या-बारिधि, बुद्धि-बिधाता II ३ II
माँगत तुलसीदास कर जोरे I बसहिं रामसिय मानस मोरे II ४ II
भावार्थ :- संपूर्ण जगतके वन्दनीय, गणोंके स्वामी श्रीगणेशजीका गुणगान कीजिये, जो शिव-पार्वतीके पुत्र और उनको प्रसन्न करनेवाले हैं II १ II जो सिद्धियोंके स्थान हैं, जिनका हाथिका-सा मुख है, जो समस्त विघ्नोंके नायक हैं यानी विघ्नोंको हटानेवाले हैं, कृपाके समुद्र हैं, सुंदर हैं, सब प्रकारसे योग्य हैं  II २ II जिन्हें लड्डू बहुत प्रिय है, जो आनंद और कल्याणको देनेवाले हैं, विद्याके अथाह सागर हैं, बुद्धिके विधाता हैं II ३ II ऐसे श्रीगणेशजीसे यह तुलसीदास हाथ जोड़कर केवल यही वर माँगता है की मेरे मनमन्दिरमें (श्रीलक्ष्मणजी तथा श्रीहनुमानजी सहित) श्रीसीतारामजी सदा निवास करें  II ४ II

No comments:

Post a Comment