About Me

My photo
Nakhatrana-Bhuj, Kutch-Gujarat, India
World's No. 1 Database of Lord Bajrang Bali Statues and Temples in India and Abroad on Internet Social Media Site.**Dy. Manager-Instrumentation at Archean Chemical Industries Pvt. Ltd., Hajipir-Bhuj (Gujarat). Studied BE, Instrumentation and Control Engineering (First Class) at Govt. Engineering College, Gandhinagar affiliated to Gujarat University.**

Blog Archive

Friday 17 July 2015

कवितावली_अरण्यकाण्ड_मारीचानुधावन {गोस्वामी श्रीतुलसीदास लिखित}

पंचबटीं बर पर्नकुटी तर बैठे हैं रामु सुभायँ सुहाए I
सोहै प्रिया, प्रिय बंधु लसै, 'तुलसी' सब अंग घने छबि-छाए II
देखि मृगा मृगनैनी कहे प्रिय बैन, ते प्रीतमके मन भाए I
हेमकुरंगके संग सरासनु सायकु लै रघुनायकु धाए II
भावार्थ :- पंचवटीमें सुन्दर पर्णकुटीके समीप स्वभावसे ही सुन्दर भगवान श्रीरामचन्द्रजी बैठे हैं I (साथमें) प्रिया (श्रीजानकीजी) और प्रिय बन्धु (श्रीलक्ष्मणजी) शोभित  हैं I गोसाईं श्रीतुलसीदासजी कहते हैं- उनके सब अंग बड़े ही शोभायमान हैं I उस समय एक (स्वर्ण) मृगको देखकर मृगनयनी (श्रीजनककुमारी)- ने (उसे लानेके लिये) जो प्रिय वचन कहे, वे प्रियतम (श्रीराम)- के मनको बहुत प्रिय लगे, तब श्रीरघुनाथजी धनुष-बाण ले उस सोनेके मृगके पीछे दौड़ पड़े I

No comments:

Post a Comment